महावीर जयंती पर जरूर पढ़ें उनके ये सुविचार, जो बदल देंगे आपका जीवन

आज महावीर जयंती है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष को बड़ी धूमधाम से महावीर जयंती मनाई जाती है और भगवान महावीर जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे. जैन धर्म की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, भगवान महावीर ने 12 सालों तक कठोर तप किया था जिससे उन्हें इन्द्रियों पर विजय प्राप्त हुई थी. आइए पढ़ते हैं, उनके कुछ सुविचार, जो इंसान का जीवन बदलने की क्षमता रखते हैं।

भगवान महावीर ने कहा कि भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है. हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्त्व प्राप्त कर सकता है.

भगवान महावीर ने कहा कि हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो. घृणा से विनाश होता है.

हर व्यक्ति अपने स्वयं के दोष की वजह से दुखी होते हैं और वे खुद अपनी गलती सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं.

भगवान महावीर ने कहा कि स्वयं से लड़ो , बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना वह जो स्वयम पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति होगी.

भगवान महावीर ने कहा कि प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है. आनंद बाहर से नहीं आता

Next : आकांक्षा दुबे से वैभवी उपाध्याय तक, इस साल इन स्टार्स की अचानक हुई मौत ने फैंस को दिया झटका