ये हैं गणेश जी के 8 रूप, जानिए सबसे मंगलकारी कौन-सा

हर साल मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी इस साल 30 सितंबर से शुरू हो रही है और यह पर्व 10 दिन तक चलने वाला है।

गणेश जी के आठ रूप हैं और इनमे सिद्धि विनायक को सबसे मंगलकारी माना गया है।

आठ रूप में महोत्कट विनायक के साथ मयूरेश्वर विनायक और गजानन विनायक के अलावा गजमुख विनायक और मयुरेश्वर विनायक और सिद्धि विनायक के अलावा बल्लालेशवर विनायक और वरद विनायक शामिल है।

कहा जाता है कि सृष्टि निर्माण के पूर्व सिद्धटेक पर्वत पर भगवान विष्णु ने इनकी उपासना की थी।

ऐसे में इनकी उपासना के बाद ही ब्रह्माजी सृष्टि की रचना बिना विघ्न के कर पाए और यही विघ्नहर्ता भी हैं।

सिद्धि विनायक का स्वरुप चतुर्भुजी है और इनके साथ इनकी पत्नियां रिद्धि सिद्धि भी विराजमान हैं।

सिद्धि विनायक के ऊपर के हाथों में कमल एवं अंकुश और नीचे के एक हाथ में मोतियों की माला और एक हाथ में मोदक से भरा पात्र है।

इसी के साथ सिद्धि विनायक की पूजा से हर तरह के विघ्न समाप्त होते हैं।

इनकी पूजा से हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिलती है।

Next : कुर्ते से लेकर साड़ी तक, गणतंत्र दिवस पर यूँ दिखे स्टाइलिश