इस विधि से गणेश चतुर्थी पर स्थापित करें बप्पा की मूर्ति

भगवान श्री गणेश को सभी अपने घर पर 31 अगस्त को स्थापित करने वाले हैं।

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है।

अब आज हम आपको बताते हैं गणेश चतुर्थी पर किस विधि से करें गणपति बप्पा की स्थापना।

गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना के लिए सर्वप्रथम चौकी पर जल छिड़कें और इसे शुद्ध कर लें।

इसके बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर अक्षत रख दें।

भगवान गणेश की मूर्ति को इस चौकी पर स्थापित करें और अब भगवान गणेश को स्नान कराएं या गंगाजल छिड़कें।

मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में एक-एक सुपारी रखें

गणपति मूर्ति के दाईं ओर एक जल से भरा कलश रखें और हाथ में अक्षत और फूल लेकर भगवान का ध्यान करें।

श्री गणेश के ॐ गण गणपतये नमह मंत्र का जाप जरूर करें।

Next : टीबी से परेशान मरीज करें इन चीजों का सेवन