शराब के साथ करते हैं इन चीजों का सेवन तो अभी कर दें बंद वरना आ सकता है हार्ट अटैक

शराब पीना कई लोगों के पसंद होता है लेकिन कुछ चीजों का सेवन शराब के साथ नहीं करना चाहिए और आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

चिप्स या फ्राइड फिंगर चिप्‍स और मकेन्‍स या पापड़ के चलते आपका कोलेस्‍ट्रॉल लेवल हाई हो सकता है इस वजह से इसे आप शराब के साथ ना खाए और अगर आप हाई कोलेस्‍ट्रॉल के मरीज हैं तो आपका ये शौक हार्ट अटैक या स्‍ट्रोक का कारण बन सकता है।

पनीर या चीज़ नगेट शराब के साथ खाना फूड प्‍वाइजनिंग का कारण बनता है।

चखना में फ्राइड मूंगफली और काजू को शराब के साथ ना खाए क्योंकि यह गैस की समस्या ही नहीं बल्कि हाई कोलेस्‍ट्रॉल की वजह भी बन सकते हैं।

शराब के साथ सोडा या कोल्ड ड्रिंक या किसी अन्‍य ड्रग्‍स को मिलने की भूल कभी न करें ऐसा इसलिए क्‍योंकि ये कार्डिएक अरेस्‍ट का कारण बन सकता है।

चॉकलेट खाने से हमारा दिमाग रिलैक्स लगता है लेकिन अगर शराब के साथ मीठे का सेवन करेंगे तो लिमिट से बाहर ड्रिंक कर लेने का खतरा बढ़ जाता है।

अब हमेशा इन बातों का ध्यान रखे।

Next : आकांक्षा दुबे से वैभवी उपाध्याय तक, इस साल इन स्टार्स की अचानक हुई मौत ने फैंस को दिया झटका