सब कुछ रह गया धरती पर...भगवान को प्यारे हो गए TATA संस के पूर्व चेयरमैन

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना की वजह से देहांत हो गया

साइरस मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को हुआ था

वर्ष 2012 के दिसंबर माह में रतन टाटा ने TATA ग्रुप की अगुवाई करने वाली TATA संस की कमान साइरस मिस्त्री को देने की घोषणा की थी

आयरलैंड में पैदा हुए 54 वर्ष के साइरस मिस्त्री ने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी

साइरस ने परिवार के पलोनजी ग्रुप में 1991 में कार्य करना शुरू कर दिया था उन्हें 1994 में शापूरजी पलोनजी ग्रुप का निदेशक नियुक्त भी किया गया था

टाटा संस के बोर्ड में साइरस मिस्‍त्री ने 2006 में एंट्री की, सोशल मीडिया पर उनके कार एक्सीडेंट की तस्वीर वायरल होने लगी है जिसमे साफ़ दिखाई दे रहा है की कितनी बुरी तरह से उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है

इस सभी तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई हैरान और सदमे में है

Next : सचिन तेंदुलकर से लेकर शाहरुख खान तक, इन मशहूर हस्तियों ने किया राष्ट्रिय ध्वज का अपमान