ईद पर ट्राई करें ये स्टाइलिश ड्रेस

आप इस ईद पर सारा अली खान की तरह ऐसा शरारा ड्रेस बनवा सकती हैं।

शहनाज़ गिल की तरह पिंक कलर की ड्रेस और उसके साथ इसी रंग की चुन्नी ईद के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है।

सफेद रंग की ड्रेस पर लाइट कढ़ाई और हैवी जूलरी का चुनाव कर सकती हैं।

ईद पर आप इस तरह की कोई प्रिंटेड ड्रेस भी बनवा सकती हैं।

आप इस ईद के मौके पर इस तरह का सिंपल सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

ब्लैक रंग की ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगती है इस ईद पर आप ब्लैक कलर भी ट्राई कर सकती हैं।

Next : एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार