बॉलीवुड नहीं पंजाबी फिल्म से की मौनी रॉय ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत, आपने देखा क्या?

टेलीविज़न की नागिन यानी की मौनी रॉय आज अपना जन्मदिन मना रही हैं मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुआ था

मौनी रॉय ने अपने सुंदरता एवं अभिनय से छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी एक विशेष जगह बनाई है

मौनी के माता पिता चाहते थे कि वह एक पत्रकार बनें जिसके लिए उन्होंने मौनी का एडमिशन दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन कोर्स में भी कराया

लेकिन मौनी रॉय की रूचि तो हमेशा से ही मनोरंजन जगत में थी जिसकी वजह से मौनी ने अपनी मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी तथा उसके बाद वो मुंबई आ गई

मौनी ने टीवी पर अपने करियर का आरम्भ एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी से किया था

फिर मौनी ने ‘नागिन’, ‘नागिन 2’, ‘कस्तूरी’, ‘जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ समेत और भी कई सीरियल्स में काम करके बहुत नाम कमाया

मौनी रॉय ने अपने फिल्मी करियर का आरम्भ 2011 पंजाबी फिल्म हीरो हिटलर इन लव से किया इस फिल्म में उन्होंने साहिबान की भूमिका निभाई थी

Next : कुर्ते से लेकर साड़ी तक, गणतंत्र दिवस पर यूँ दिखे स्टाइलिश