'भारतीय वायुसेना' पर आज आसमान में गरजेंगे 80 लड़ाकू विमान

इंडियन एयरफोर्स आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. प्रति वर्ष 8 अक्टूबर के दिन वायुसेना के शौर्य और योगदान को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

इस साल वायुसेना दिवस चंडीगढ़ में मनाया जाएगा, यहां के सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे. वायुसेना दिवस चंडीगढ़ में मनाया जाएगा. यहां के सुखना झील परिसर में शनिवार को वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे.

यह पहली बार है, जब एयरफोर्स ने वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-NCR से बाहर यानी चंडीगढ़ में करने का फैसला किया है.

आज यानि शनिवार को सुबह एयरफोर्स डे पर वायुसेना अड्डे पर औपचारिक परेड हुई.

आज वायुसेना दिवस के अवसर पर एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर एमके-4 परेड में रुद्र संरचना में फ्लाई पास्ट करेंगे.

वायुसेना दिवस पर हाल में एयरफोर्स में शामिल किए गए स्वदेशी तकनीक से बने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) 'प्रचंड' भी फ्लाई पास्ट के दौरान तीन विमान संरचना में अपने हवाई कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

हेलीकॉप्टरों में एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और MI-17 भी एयर शो में अपना दम दिखाएंगे. फ्लाई पास्ट का आगाज़ पैराट्रूपर की 'आकाश गंगा' टीम के AN-32 विमान से नीचे छलांग लगाने के साथ होगा.

Next : शर्मीला टैगोर से लेकर अनुष्का शर्मा तक... इन एक्ट्रेसेस ने रचाई क्रिकेटर से शादी