आज़ादी की ख़ुशी से पहले मिला था 'बंटवारे' का गम.., भारतीयों ने क्या-क्या नहीं सहा, देखें तस्वीरें

ट्रेन नहीं मिली तो पटरी पकड़कर ही पाकिस्तान से भारत की तरफ चल दिए लोग

ट्रेनें खचाखच भरी हुईं थी छत्त से लेकर इंजन तक पर बैठे थे लोग

ट्रेन में भेड़ बकरियों की तरह भरे लोग

विभाजन की खबर सुनने के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित ग्रामीण

वतन वापसी की जद्दोजहद का एक और विहंगम दृश्य

अपने ही घर में बेगाने हुए लोगों का दर्द

बंटवारे में जिनका सबकुछ उजड़ गया उन बेचारों को इस तरह तम्बू में दिन काटने पड़े

न ठौर न ठिकाना पता ही नहीं कहाँ है जाना

सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर भारत आते लोग केवल जीवन की तलाश में

हर शाख उजड़ गई हर पत्ता झड़ गया कभी हुआ करता था मेरा भी परिवार न जाने अब किधर गया

Next : आप भी एक बार जरूर ट्राय करें तेजस्वी प्रकाश और शहनाज गिल के ये ब्लाउज डिजाइन