20 MP कैमरे के साथ ZTE ने लांच किया एक्सॉन 7 प्रीमियम

नई दिल्ली : चीन की कंपनी ZTE ने कुछ महीनो पहले अपना स्मार्टफोन एक्सॉन 7 लांच कीट था जिसे चीन ,अमेरिका और यूरोप में पेश किया गया था. अहि अब जानकारी आयी है कंपनी इसका प्रीमियम वर्जन, ज़ेडटीई एक्सॉन 7 प्रीमियम लांच कर दिया है. इसकी कीमत 499.98 डॉलर (करीब 34,030 रुपये) है. यह फोन सीमित संख्या में ज़ेडटीई के अमेरिका के ऑनलाइन स्टोर पर आयन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा.

फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5 इंच (1440 x 2560 पिक्सल) एमोलेड 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है. वही 64-बिट क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी रैम 6 GB है और इंटरनल स्टोरेज 128 GB है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. फोन में 3250 एमएएच की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक सपोर्ट करती है.

ज़ेडटीई एक्सॉन 7 प्रीमियम में डुअल एलईडी फ्लैश, 4के रिकॉर्डिंग, पीडीएएफ, ओआईएस और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. जबकि अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

20 मेगापिक्सल के साथ भारत में लांच होगा एचटीसी का नया फ़ोन

यह एप्लीकेशन ड्रेन करता है आपके एंड्राइड मोबाइल की बैटरी

Related News