जिंदगी एक मिसाल बन जाए

"जीवन" शब्द से तो है परिचित सभी पर अपरिचित है जीवन के हर अर्थ से क्षणभंगुर जीवन कितना अनमोल है कोई नही जानता न जानने का इच्छुक जीना है तो इस तरह से जिओ  कि जिंदगी एक मिसाल बन जाए खुद की जिंदगी भी उजालों से भरें दूसरों के लिए भी मशाल बन जाए  जियो तो एक की मानिंद क्षणिक कितना उसका जीवन  काँटो से घिरा रहता हर दम फिर भी अस्तित्व अपना बनाए है सुवासित कर देता वातावरण को हर रूप में खुद को वो सजाए है.. जियो तो दीपक की तरह खुद अपने तले अँधेरा आखिरी दम तक जलता है ताकि अँधेरे को चीर कर आशा की इक किरण से किसी घर को रोशनी से भर दे. जियो तो की भांति जियो अपने लिए कुछ नही सोचता छाया ,फल,पत्ती, फूल ,शाखा सब दूसरों के लिए ही सदा जितना अधिक फलीभूत होता उतना ही नम होने की क्षमता. जियो तो की भाँति जियो अपने भीतर कितनी तपन समेटे फिर भी पूरी दुनिया को प्रकाशित करने की क्षमता जीवो में जीवन भरने की सामर्थ्य हर प्राणी में प्राण भरने का गुण जीना है तो की बाधाओ से विचलित न हो पाती आने वाली हर बाधा को वो अपने दम से ही पार कर जाती रुख अपना फिर मोड़ के वो तो नए है मार्ग खुद ही बनाती... ऐसे ही कितने ही उदाहरण बिखरे हुए चहुँ ओर हमारे जी लो कुछ ऐसा ही जीवन तोड़ के लाओ नभ से तारे दे दो उदास चेहरे पे ख़ुशी तुम नम आँखों में चाहत भर दो दे दो अधरों पर मुस्कान ह्रदय में आशाएँ भर दो जगा दो उम्मीदों के दिए तुम साँसों में तुम स्पंदन भर दो जो निराश है इस जीवन में आशाओं के सागर भर दो जगा दो खुशियो की दीवाली होली के रंगो से भर दो बदल दो दुनिया की तस्वीरें नव पल्लव से दामन भर दो देखो फिर कैसे बदलेगी जीवन की सोई तस्वीरें बदल जाएंगी हर इक के हाथों में अंकित हुई लकीरें...!!!!

Related News