आप कमा सकते हो 1.5 मिलियन डाॅलर

अगर आप तकनिकी से जुड़ा ज्ञान रखते हो. और इसमें अनुभव हो तो यक़ीनन आप 1.5 मिलियन डाॅलर की कमाई आसानी से कर सकते हो. जीरोडियम नाम की एक सिक्योरिटी फर्म ने हाल में एक ऐसे इनामी कॉम्पिटशन की शुरुआत की है, जिसमे आपको  आई.ओ.एस. 10 को हैक करना होगा. अगर आप यह करने में सफल हो जाते है तो यह राशि आपकी हो सकती है.

 आई.ओ.एस. 10 को हैक करने के लिए मुख्य रूप से हैकर के लिए चुनोती के रूप में पेश किया गया है. जिसमे आपको आईफोन के आपरेटिंग सिस्टम आई.ओ.एस. 10 में से अनडाकुमैंटिड सिक्योरिटी फ्लो का पता लगाना होगा.  जो रिमोट के जरिए जेलब्रेकिंग को सम्भव कर सके. यह 1.5 मिलियन डाॅलर का इनाम एक से ज्यादा विजेताओ को दिया जायेगा.

iOS 10 निकला एंड्राॅयड नोगट से आगे

Related News