फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा Zenfone 3 स्मार्टफोन

Asus कम्पनी अपना स्मार्टफोन Zenfone 3 बहुत जल्दी लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन को कम्पनी 2016 में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने फिंगरप्रिंट रिक्गनाइजेशन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. कम्पनी इसे मई या जून में लॉन्च कर सकती है.

Zenfone 3 स्मार्टफोन में USB Type C Port का भी इस्तेमाल किया जायेगा. Asus कम्पनी ने Elan Microelectronics और चीन बेस्ड Goodix कंपनी के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन को बनाया है. Zenfone 3 स्मार्टफोन को Asus कम्पनी इजिप्ट, म्यांमार, नाइजीरिया, कम्बोडिया और बांग्लादेश के मार्केट में प्रमोट करेगी.

भारत में Asus कम्पनी के Zenfone स्मार्टफोन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस सीरीज के स्मार्टफोन ने रूस, ताईवान और ब्राजील में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

Related News