पहली बार जिया खान मर्डर पर बोली सूरज पंचोली की माँ

सीबीआई ने बुधवार अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के जुहू और वर्सोवा स्थित घरों पर छापा मारा था. आदित्य के बेटे सूरज पर जिया की मौत का केस चल रहा है. अब इस बारे में आदित्य की पत्नी जरीना वहाब ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है.

जरीना ने कहा, 'मुझे खुशी है कि छापा डला. वो दोपहर में करीब 3 बजे आए थे और रात को 9 बजे तक छानबीन करते रहे. जब हमने कुुछ गलत किया ही नहीं तो इससे डरने की जरूरत ही नहीं है. जरीना ने कहा कि मेरा बेटा मुश्किल वक्त से गुजर रहा है और मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि सच की जीत होगी. जिया खान की मौत 3 जून 2012 को जुहू स्थित उनके घर में हुई थी.

उसका शव पंखे से लटका पाया गया था. इसको पुलिस ने पहले तो आत्महत्या बताते हुए मामला दर्ज किया था लेकिन बाद में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को इस मामले में गिरफ्तार किया था. सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. फिलहाल अभी केस चल रहा है.

 

Related News