जंजीर को हुए 42 साल, एंग्री यंग मेन ने किया ट्वीट

सदी के महानायक कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को शोहरत दिलाने वाली फिल्म 'जंजीर' को प्रदर्शित हुए 42 साल हो गए. इसी फिल्म से अमिताभ ने अपनी लोकप्रिय 'एंग्री यंग मैन' की छवि पाई थी. प्रकाश मेहरा निर्देशित 1973 में आई 'जंजीर' में अमिताभ ने पुलिस अधिकारी विजय खन्ना की भूमिका निभाई थी. उनकी पत्नी जया बच्चन फिल्म की नायिका थीं और दिवंगत अभिनेता प्राण ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

अमिताभ की फिल्म 'पीकू' शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ चुकी है, जिसमें उन्हें कब्ज के मरीज बूढ़े पिता की भूमिका निभाई है. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'जंजीर' को प्रदर्शित हुए 42 साल हो गए. 11 मई 1973 को यह प्रदर्शित हुई थी. मई का महीना रोमांचक होता है 'पीकू' आठ मई को प्रदर्शित हुई है.

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "प्रणाम, नमस्कार और 'पीकू' के लिए प्रदर्शित आपके प्यार के लिए धन्यवाद. 'पीकू' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता इरफान खान ने भी काम किया है. फिल्म पिता-पुत्री के रिश्ते की कहानी है, जिसका निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है.

Related News