जाकिर पर डाला एनआईए ने घेरा

नई दिल्ली : विवादों में रहने वाले जाकिर नाइक पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने घेरा डाल दिया है। फिलहाल अभी जाकिर के बैंक खातों, रियल एस्टेट कारोबार समेत अन्य कुछ मुद्दों पर छानबीन की जा रही है लेकिन सूत्र यह बता रहे है कि एजेंसी जल्द ही नाइक को पूछताछ के लिये बुला सकती है।

गौरतलब है कि इस्लामिक उपदेशक जाकिर  हमेशा से ही विवादों में बने रहते है। जांच एजेंसी के हवाले से खबर मिली है कि जाकिर के 78 बैंक खातों के अलावा मुंबई और अन्य स्थानों पर रीयल एस्टेट में उनके द्वारा किये गये सौ करोड़ के निवेश की छानबीन की जा रही है।

निवेश में उनके कुछ सहयोगी भी शामिल है। बताया गया है कि जांच एजेंसी पहले ही नाइक पर धर्म के आधार पर जहर फैलाने आदि के मामले में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर चुकी है। बताया गया है कि जांच पूरी होने के बाद नाइक से पूछताछ हो सकती है तथा इसके लिये योजना को अंजाम दिया जा रहा है। 

 

Related News