मूसा ने सिर काटने वाले बयान के बाद हिज्बुल आतंकी संगठन छोड़ा

श्रीनगर. बीते दिनों हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओ को चेतावनी दी थी कि वे उनकी लड़ाई में दखल न दे. इस बयान के एक दिन बाद हिज्बुल मुजाहिदीन ने खुद को अलग कर लिया है. और साथ में यह भी कहा है कि यह एक निजी सोच है, इसे अधिक तवज्जो नहीं देना चाहिए. जिसके बाद मूसा ने नाराज हो कर आतंकवादी संगठन छोड़ने की घोषणा कर दी.

शनिवार को मूसा ने एक मैसेज जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि मेरे ऑडियो के कारण कश्मीर में गलतफहमी पैदा हो गई है, किन्तु मै अपने बयान पर कायम हू. हिज्बुल ने कहा है कि मेरे बयान से कोई लेना देना नहीं है तो मई भी संगठन को रिप्रेजेंट नहीं करता. आज से ही मै खुद को संगठन से अलग करता हू.

बता दे कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन लीडर जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओ ने चेतावनी दी थी कि उनकी लड़ाई में दखलंदाजी न करे. जाकिर मूसा ने कहा है यदि ड्रामेबाज हुर्रियत लीडर्स ने आतंकवादी गुटों की इस्लाम की लड़ाई में दखल दिया तो उनके सिर काट कर श्रीनगर के लालचौक पर लटका दिए जाएंगे. यह धमकी भरा मूसा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

ये भी पढ़े 

लादेन का बेटा लेगा अमेरिका से पिता की मौत का बदला

कमांडर के बयान से नहीं है इत्तेफाक, हिजबुल मुजाहिदीन में दो फाड़!

IED से हो सकता है दिल्ली में हमला

 

Related News