सनराइजर्स हैदराबाद को करारा झटका , युवराज नहीं खेलेंगे आईपीएल

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर है. टखने की चोंट से जूझ रहे हरफनमौला खिलाडी युवराज सिंह का कम से कम दो सप्ताह तक इस आईपीएल के नोवे सत्र में नहीं खेलेंगे . सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने इस बात की जानकारी दी है. बता दे की वर्ल्ड टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में युवी को टखने में चोट लग गई थी. इस वजह से वह वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल में नहीं खेल पाए थे. भारत को इस मैच में हार का सामान करना पड़ा था और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.

टॉम मूडी ने कहा, दुर्भाग्यवश. युवराज एक-दो हफ़्ते बाहर रह सकते हैं. हमें यह नहीं मालूम की उन्हें फिट होने में कितना समय लगेगा. युवी जैसा खिलाड़ी टीम के लिए काफ़ी अहम होता है. वे बल्ले से ही मैच विनर नहीं बल्कि गेंद से भी काफ़ी उपयोगी साबित होते हैं.

हालांकि मूडी ने उम्मीद जताई कि युवराज की अनुपस्थिति में भी नए युवा खिलाड़ियों को आने का मौक़ा मिलेगा, जो काफ़ी प्रतिभाशाली हैं. आपको जानकारी दे की इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने युवराज को 7 करोड़ में ख़रीदा था.

Related News