युवराज के घर हादसे में एक मासूम की मौत

क्रिकेटर युवराज सिंह के घर हादसे की खबर आ रही है यहां पर हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। युवराज सिंह की मां के पंचकूला स्थित कोठी में ये दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब एमडीसी पावर हाउस के पीछेेेे स्थित कोठी नंबर 18-सी में 8 वर्षीय कुलदीप अपने मामा के साथ पानी लेने गया था। और उस पर भारी भरकम गेट गिर पड़ा।

कोठी क्रिकेटर युवराज सिंह की माता शबनम की बताई जा रही है। कोठी में पिछले कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है। हादसे में कुलदीप गंभीर रुप से घायल हो गया था उसे तत्काल मनीमाजरा अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां डाक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने बच्चे के परिजन को सूचना दी। पुलिस ने देर रात तक घटना के संबंध में केस दर्ज नहीं किया था। एमडीसी थाना पुलिस का कहना है कि यह घटना महज एक हादसा है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सेक्टर.6 स्थित पंचकूला सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है।

Related News