युसूफ पठान का गावस्कर पर पलटवार,जाने क्या है मामला

बेंगलुरू: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) के खिलाफ जीत के हीरो रहे यूसुफ पठान पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की उस बात से सहमत नहीं हैं जिसमें जिन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की गेंदबाजी को ‘पोपटवाड़ी आक्रमण’ बताया था. इस मैच में पठान के 60 रन की बदौलत KKR ने RCB को 5 विकेट से मात दी थी.

मैच के बाद पठान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जब टीमें IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रही हैं तो जो भी टीम खेल रही है, या कोई बल्लेबाजी क्रम और विशेषकर किसी गेंदबाजी आक्रमण को पोपटवाड़ी आक्रमण नहीं कहा जा सकता.’ 

आप को बता दें की महान क्रिकेटर और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टूडियो में चर्चा के दौरान RCB के गेंदबाजी आक्रमण को ‘पोपटवाड़ी आक्रमण’ कहा था.

पठान ने कहा, ‘यह उनका नजरिया था. उन्होंने जो भी कहा अपनी समझ के अनुसार कहा. लेकिन वरूण आरोन और शेन वाटसन को देखिय.। वे दोनों अपनी उपलब्धियों के कारण अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Related News