यूट्यूब पर पैसा कमाना अब नहीं होगा आसान

आजकल यूट्यूब वेबसाइट पर वीडियो बनाकर अपलोड करना मानो की पैसा कमाने का एक सबसे आसान जरिया हो गया है. यूट्यूब पर कोई भी व्यक्ति अपना वीडियो अपलोड कर सकता है, यह तक की वीडियो के साथ आजकल विज्ञापन भी दिखाए जाने लगे है. जिसके लिए पैसा यूट्यूब देता है.

वही अब ऐसे में यूट्यूब पर वीडियो उपलोड करने पर कुछ बदलाव किया गया है जिसमे किसी भी वीडियो के 10,000 व्यूज से ज्यादा होने पर ही यट्यूब उसके निर्माता को कमाई का हिस्सा देगी, अन्यथा नहीं. 

हालही में यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, हम वाईपीपी वीडियो पर तब तक विज्ञापन जारी नहीं करेंगे, जब तक उसे 10,000 व्यूज नहीं मिल जाते. यह शुरुआत पुष्टि करने में मदद करेगी कि चैनल हमारे दिशानिर्देशों और विज्ञापनकर्ताओं की नीतियों के अनुरूप हैं या नहीं, उसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि 10,000 व्यूज पार होने के बाद निर्माताओं को उनके 10,000 व्यूज की कमाई का हिस्सा दिया जाएगा.

टेक्नो ब्रांड के स्मार्टफोन में आये नए फीचर !

टेक्नो ब्रांड आई 7 में क्या है खास जाने !

भारत में लांच हुए टेक्नो ब्रांड के 5 स्मार्टफोन्स

 

Related News