आपकी उबासी से पता चलता है कितने बुद्धिमान है आप

आपको भी कभी न कभी सार्वजानिक जगहों पर उबासी आयी होगी. इससे बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन आपको शायद जान कर हैरानी होगी. लेकिन उबासी आपकी बुद्धमत्‍ता को दर्शाती है. जी हाँ अपने ठीक सुना है. हाल ही में हुए एक शोध में यह दावा किया गया है. 

न्‍यूयार्क की स्‍टेट यूनिवर्सिटी में किये गए इस शोध में शोधकर्ताओं का कहना है की, उबासी का सीधा सम्बन्ध आपके दिमाग से है. यह आपकी बुद्धमत्‍ता के स्तर को साफ़ तौर पर दिखती है. दरअसल दिमाग की बाहरी परत पर मौजूद न्‍यूरॉन्‍स की संख्‍या के बेस पर आपकी उबासी की लंबाई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. यह आपके दिमाग की  बुद्धमत्‍ता दर्शाता है. 

इसके अलावा इसे जानवरो की इंटेलिजेंस से जोड़कर भी देखा जाता है. वेज्ञानिको के अनुसार, जिस जानवर का दिमाग जितना बड़ा होगा, उसे उतनी ही लंबी उबासी आएगी. 

धूप के कहर से बचाए अपने बालों को

Related News