अब पासपोर्ट के स्थान पर होगा स्मार्टफोन

कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपना पासपोर्ट घर पर ही भूल जाते है और वह एयरपोर्ट जाने के बाद याद आता है. अब इस चीज के लिए किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. ब्रिटिश कंपनी डे ला रू पासपोर्ट को स्मार्टफोन से जोड़ने वाली है. डे ला रू कम्पनी पासपोर्ट और नोट छापने का काम करती है. कम्पनी अभी पेपरलेस पासपोर्ट टेक्नोलॉजी का काम कर रही है. इसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन में ही स्टोर कर सकते है.

यह टेक्नोलॉजी किसी मोबाइल बोर्डिंग कार्ड से कम नहीं है. कम्पनी और भी नई नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. स्मार्टफोन में पासपोर्ट होने से यूजर्स को खतरा भी हो सकता है. इसके बारे में भी कम्पनी ने बताया है अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है यह उसके लिए खतरा बन सकता है.

कोई और इसे आपके फोन से कॉपी ना करे इसलिए इसमें नए हार्डवेयर की जरूरत पड़ती है. क्यूआर कोड से इसके कॉपी होने का खतरा होता है.

Related News