हाई हील्स पहनना आपके लिए हो सकता है Dangerous

फैशन का क्रैज आज के समय मे आखिर कहां देखने को नहीं मिलता हर जगह इसका क्रैज देखने को मिलता ही रहता है खासतौर पर अगर लड़कियों की बात करें तो हर लड़की अपने आप को स्टाइलिश बनाना चाहती है और अगर फुटवियर की बात हो तो आज के समय मे कोइ भी हो हाई हील्स का बहुत शौकीन होता है। ऐसे में बाॅलीवुड स्टार भी पीछे नहीं हैं। महिलाओं की बात करे तो अधिकतर महिलाओं को ये लगता है कि हाई हील्स पहनने से उनकी पर्सनैलिटी और आकर्षक लगने लगती है। वहीं कुछ महिलाएं अपने छोटे कद को छुपाने के लिए हाई हिल्स के सैंडल पहनती हैं। 

हाई हील्स तो वैसे आपको स्टाइलिश दिखा ही देते हैं लेकिन क्या आप इसके पीछे हो रहे नुकसान के बारे में जानते हैं। आप शायद नहीं जानते होंगे कि हमारे पैरों के सोल पर 2 लाख से ज्यादा तंत्रिकाएं होती हैं। यही तंत्रिकाएं हमारे दिमाग को सिग्नल देने का काम करती हैं। और अगर आप लगातार इस प्रकार की हील्स पहनेंगी तो यह आपके नर्व सेंसर को नुकसान पहुंचाएगा।

इसके अलावा अगर आप रोजाना इसे इस्तेमाल कर रहीं है तो यह आपकी बाॅडी स्ट्रैक्चर में भी बदलाव ला सकता है। और इतना ही नहीं यह आपका पीठ दर्द जैसी समस्या भी पैदा कर सकती है इतना ही प्रेगनेंसी  के समय हाई हील पहनने से पैरों में दर्द होता है और डिलेवरी के बाद मां का हिप बाहर निकल जाता है।

Related News