सार्वजनिक जगह कुछ खाने पर हो सकती है जेल

दुबई : रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. रोजे रख कर और नमाजे अदा करके अल्लाह को याद किया जा रहा है. दुबई में भी रमजान को काफी हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. अगर आप दुबई में हैं और रमजान माह चल रहा है तो सार्वजनिक स्थानों पर कुछ भी खाने-पीने की वस्तु का सेवन ना करे. पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ सकता है और कैद भी हो सकती है. एक समाचार पत्र के अनुसार, यूएई फेडरल लॉ के आर्टिकल 313 में प्रावधान है कि रमजान माह में सार्वजनिक रूप से कुछ खाते हुए पकड़े जाने पर 2000 दीरहम का अर्थदंड या अधिकतम एक माह की जेल की सजा भुगतना पड़ सकती है.

कानूनी सलाहकार युसूफ अल शरीफ ने बताया है कि अल्लाह ने सभी मुसलमानों को आदेश दिया है कि इस पाक माह में सुबह से लेकर अंधेरा होने तक कुछ नहीं खाना-पीना चाहिए. ऐसा करने के पीछे वजह यह मानी जा रही है की ऐसा करने से दूसरे लोग मुसलमानों के सामने उनकी भावनाओं की कद्र न करते हुए खाते जाएं यह सही नहीं है. शरीफ,के अनुसार इस्लाम या यूएई का कानून किसी की निजी जिंदगी में हस्तक्षेप नहीं करता है, लेकिन लोग दूसरों की भावनाओं को सम्मान नहीं देते हैं तो यह काम कानून के माध्यम से किया जाता है.

Related News