आपकी कुछ बुरी आदतें जिन्हें आप भूल बैठे है

धार्मिक ग्रंथ में वर्णित है की जो व्यक्ति मुख से नखों को तोड़ता है,अपने नखों से पृथ्वी को खोदता है,मन में गलत विचारों को संजोता है ,जो निराशावादी है, सूर्योदय के समय भोजन करता है,अर्ध रात्रि में भोजन करता है, दिन में सोता है या भीगे पैर अथवा वस्त्रहीन सोता है,निरंतर व्यर्थ की बातें एवं परिहास करता है, उसके घर से लक्ष्मी का वास नहीं होता माँ ऐसे स्थानों में कभी नहीं आती है जन्हाँ ऐसे लोग रहते है .

गरूड़ पुराण में बताया गया है की जिस व्यक्ति के घर में बर्तन बिखरे पड़े रहते हो, भोजन का निरादर होता है, साथ ही साथ जो भी पुरुष स्त्री एवं माता-पिता का अपमान करता  है, जिस घर में  हमेशा लड़ाई, नोकझोक  होती हो, जो अस्वच्छ वस्त्रों को धारण करता है ऐसे व्यक्तियों के घर लक्ष्मी का वास नहीं होता.

Related News