फेसबुक पर भी होगा अब ऑफ़लाइन वीडियो सेव

हाल ही में फेसबुक ने खास पेशकश प्रस्तुत की हैं जिसके जरिये, अब फेसबुक एप्प के द्वारा भी ऑफलाइन विडियो सेव कर सकते हैं. किन्तु फेसबुक ने यह व्यवस्था सिर्फ एंड्राइड यूज़र्स के लिए ही की हैं. इस सुविधा का लाभ एंड्राइड यूज़र्स ही ले सकते हैं, जिसके तहत अब ऑफ़लाइन वीडियो सेव कर सकेंगे.

इससे पहले यूट्यूब ने इस सेवा को काफी समय पहले लागु कर दिया था. जिसका उपयोग भी लोगो द्वारा किया जा रहा हैं. इसी के साथ यूट्यूब की यह सेवा एंड्राइड और iOS दोनों के लिए ही है. किन्तु फेसबुक ने सिर्फ एंड्राइड यूज़र्स के लिए ही यह सेवा चालू की हैं. अन्य लोगो को इस सेवा का लाभ नहीं मिल सकेगा.

फेसबुक द्वारा  उपलब्ध कराई गयी इस सेवा का ज्यादातर लाभ भारत के लिए हो सकता हैं, और यहाँ के लोग इसका उपयोग बढ़-चढ़कर कर सकते हैं. इससे पहले भी फेसबुक ने अपने फीचर्स में ऑटोप्ले फीचर को जोड़ा था जो काफी पसंद किया गया था.

Related News