एनिमेशन फिल्‍म मेकिंग में बनाएं आप भी अपना करियर

आप जब भी करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेते है तो आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.

इंस्‍टीट्यूट का नाम: एरेना एनिमेशन, वैशाली नगर, जयपुर

एरेना एनिमेशन के जयपुर इंस्‍टीट्यूट में एनिमेशन से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स हैं:

 कोर्स का नाम: बीए इन एनिमेशन एंड मल्‍टीमीडिया

कोर्स का विवरण-यह तीन साल का डिग्री कोर्स है जो महात्‍मा गांधी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है. 

कोर्स की अवधि- 3 साल

योग्‍यता- 10 2

2-कोर्स का नाम: एनिमेशन फिल्‍म मेकिंग कोर्स का विवरण: यह दो साल का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है. कोर्स के दौरान स्‍टूडेंट्स को स्‍केचबुक प्रो / एडोब फोटोशॉप के जरिए डिजिटल स्‍केचिंग, फोटोग्राफी टेकनीक, 3D कैरेक्‍टर एनिमेशन और स्‍टॉप मोशन एनिमेशन की ट्रेनिंग दी जाती है.

कोर्स की अवधि- 2 साल

योग्‍यता-इच्‍छुक कैंडिडेट इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं.

पता- एसआर 3ए, अरिहंत प्लाजा, एफ ब्लॉक, आम्रपाली मार्ग, वैशाली नगर, जयपुर- 302012, राजस्थान मोबाइल: 919829005889 ईमेल: info@arenainjaipur.com वेबसाइट: www.arenainjaipur.com

फाइनेंशियल सेक्‍टर में आप भी बनाएं अपना करियर और कमाएं लाखों रूपए

कुछ ऐसे कोर्स जिनकी मदद से आप पाएंगें एक बेहतर जॉब एक अच्छी सैलरी के साथ

 

Related News