अब एक ही एप से चला सकेंगे फेसबुक,व्हाट्सएप

हमें अलग अलग सोशल नेटवर्किंग साइट के इस्तेमाल के लिए अलग अलग एप की जरूरत लगती है. जिसके साथ ही कई सारी परेशानिया भी खड़ी हो जाती है. किन्तु इन सब समस्याओ से छुटकारा दिलाने के लिए हाल ही में एक एप आॅल-इन-वन मैसेंजर आया है जिसके जिसके जरिये आप फेसबुक, व्हाट्सएप से लगाकर अन्य साइट्स का भी इस्तेमाल आसानी से इसी एक एप में कर सकते है.

आॅल-इन-वन मैसेंजर एक क्रोम एप है. जो विंडोज, मैक, लिनक्ड या क्रोम ओ.एस. कम्प्यूटर पर काम करता है. इस एप पर व्हाट्सएप, स्काइप, फेसबुक मैसेंजर, हैंगआऊट्स और कई अन्य मैसेजिंग एप शामिल हैं जिनके लिए आपको दूसरे एप या साइट्स खोलने की जरुरत नही पड़ेगी.

इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा जिसे आप क्रोम वैब ब्राऊजर से डाउनलोड कर सकते है. जिसके बाद आप आल-इन-वन मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते हो.

Related News