एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटाएगी योगी सरकार

नई दिल्ली : यूपी में अब पूरी तरह सत्ता परिवर्तन हो चुका है . भाजपा की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित हुए चारदिन बीत चुके हैं. मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है.सरकार भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है , लेकिन सरकारी एम्बुलेंस पर अब भी समाजवादी शब्द लिखा हुआ है , जिसे हटाने का निर्णय योगी सरकार ने लिया है.

गौरतलब है कि नई सरकार अब पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. एक ओर जहां प्रदेश भर में एंटी रोमियो स्कॉवायड बनाकर मनचलों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं बूचड़खानों को भी सील किया जा रहा है.कई नई योजनाओं और सेवाओं में बदलाव की तैयारी की जा रही हैं. इस बीच सरकार ने एम्बुलेंस से 'समाजवादी' शब्द हटाने का निर्णय लिया है , जो ठीक भी है, क्योंकि अब यूपी में समाजवादी सरकार नहीं है.

बता दें कि नई सरकार को बने अभी चार दिन ही हुए है और उसके द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं उससे जनता में हर्ष व्याप्त है.प्रशासनिक सख्ती नजर आने लगी है.वैसे भी सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य की कानून व्यवस्था सुधारना है.इसीको देखते हुए आज सीएम योगी आदित्य नाथ ने एक थाने का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया.डीजीपी के साथ किये गए इस निरीक्षण से लापरवाह पुलिस वालों में घबराहट देखी जा रही है.इससे ऐसा लगता है कि जल्द ही यूपी के हालात सुधरेंगे.

यह भी पढ़ें

योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगाई कार्यालय में झाड़ू, वीडियो हुआ वायरल

योगी मंत्रिमंडल ने बैठक में लिए अहम फैसले

 

 

Related News