शार्प शूटर गैंग के 10 शूटर्स पुलिस की हिरासत में

मेरठ ​: पश्चिमी यूपी के खतरनाक गिरोह अपराधी योगेश भदौड़ा गैंग के 10 शार्प शूटरों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक कारबाईन, 5 पिस्टलें और कारतूस जब्त किये है. मेरठ की नौचंदी पुलिस ने इस गिरोह को सोमवार को अपने हत्थे में लिया था. गिरोह ने बीते माह नौचंदी क्षेत्र में एक वकील पर जानलेवा हमला किया था. डीजीपी जगमोहन यादव ने गैंग के शूटरों को हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये नकद राशि इनाम स्वरुप देने का एलान किया था. 

आईजी लोक शिकायत अशोक मुथा जैन ने जानकारी दी कि नौचंदी पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर सोमवार को नगर निगम मैदान से पकड़े गए शूटरों में बागपत का राहुल, हरियाणा का अंकित राणा, कृष्ण जाट, गाजियाबाद का प्रिंस नेहरा उर्फ कंचा, सुमित, हरेंद्र, मेरठ का पवन पंडित, गुड्डू, चमन और बोबी शामिल है. इन लोगों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास की घटनाओ को अंजाम देंने की बात को स्वीकार किया है.

Related News