नई पार्टी बनायेंगे योगेन्द्र, समर्थकों के साथ बैठक

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेता योगेन्द्र यादव जल्द ही नई पार्टी बना सकते है। समझा रहा है कि वे इस संबंध में घोषणा कर आम आदमी पार्टी के लिये नई मुसीबत खड़ी करेंगे। बताया गया है कि हाल ही में उन्होंने इस संबंध में अपने समर्थकों के साथ गोपनीय बैठक आयोजित की, इसमें 70 से अधिक यादव समर्थक मौजूद थे। बैठक में नई पार्टी बनाने के बारे में गहन-मंथन किया गया। गौरतलब है  कि योगेन्द्र यादव को आम आदमी पार्टी के लगभग सभी महत्वपूर्ण पदों से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है, हालांकि अभी वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने हुये है।
 
करीब 2 घंटे चली बैठक के बाद यादव के समर्थक मारूति भापकर ने बताया कि नई पार्टी बनाने की संभावना पर विचार मंथन किया गया, फिलहाल इस मामले में यादव अपने समर्थकों के साथ सलाह मशविरा कर रहे है, अंतिम निर्णय 14 अप्रैल को लिया जायेगा। इसी तरह मानव कांबले ने बताया कि नया राजनीतिक दल बनाने की बजाय फिलहाल इंतजार करना चाहिये और प्रयास इस बात का हो कि अधिक से अधिक लोग नई पार्टी को अपना समर्थन दें। बताया गया है कि यादव द्वारा आहूत  बैठक में लिंगराज प्रधान जो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य है के अलावा अन्य कई पार्टीजनों ने हिस्सा लिया।

Related News