YES बैंक का यह समझौता करेगा कारोबारियों की मदद

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के मशहूर बैंक यस बैंक के द्वारा आज एक बड़े समझौते को अंजाम दिया गया है. जी हाँ, इस बारे में खुद बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके द्वारा ओपिक और वेल्स फार्गो के साथ 26.5 करोड़ डॉलर का एक ऋण समझौता किया गया है.

अधिक जानकारी देते हुए बैंक ने यह भी बताया है कि इससे भारत में छोटे कारोबारियों को भी मदद मिलने वाली है. और इस मदद के साथ ही यहाँ वृद्धि के भी अनुमान है. यस बैंक के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि "बैंक के द्वारा अमेरिकी सरकार के विकास वित्त संस्थान, ओवरसीज प्राइवेट इनवेस्टमेंट कारपोरेशन (ओपिक) के साथ 24.5 करोड़ डॉलर के ऋण को लेकर समझौता किया गया है.

इस समझौते के तहत भारत में MSME (सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उपक्रमों) ऋण प्रदान किये जाने की प्रक्रिया को मदद मिलेगी." आपको बता दे कि ऋण की इस प्रक्रिया को वाशिंगटन में अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही वेल्स फर्गो बैंक के साथ 2 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता हुआ है.

Related News