पीले दांत अब नहीं करेंगे आपको शार्मिंदा

क्या आप अपने दातो के पीलेपन से परेसान है दांत हमारे चेहरे पर बहुत महत्पूर्ण भूमिका निभाते है. आप भले ही कितने ही खूबसूरत हो पर अगर आपके दांत पीले है तो सारी खूबसूरती बेमानी हो जाती है.

चेहरे की खूबसूरती के लिए दातो का खूबसूरत होना बहुत जरुरी है. दातो का पीला होना एक आम समस्या है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बतायंगे की आपकी ये समस्या का घर में ही समाधान हो जायेगा.

बेकिंग सोडा को रोजाना सुबह खाने वाली सरसो के तेल में मिलकर दांत को ऊँगली के सहारे दांत के पीले भागो पर रगड़ने के बाद उसे हलके गर्म पानी से धोने से पीलापन दूर होता है|

नारंगी के छिलके को सुखा कर उसके चूर्ण से ब्रश करने से भी दांत के पीलापन को दूर करने में मदद मिलती है

नीबू के एक चम्मच रस में नमक को मिलाकर एवं थोडा सा सरसों तेल के साथ रोजाना सुबह शाम ब्रश करने से दांत का पीलापन दूर होता है.

कोयले को चूर्ण बना कर उसके चूर्ण से रोजाना दांत साफ करने पर पीलापन हट जाता है, परन्तु इसको जायदा इस्तेमाल नहीं करना चाहिये.

Related News