पीला रंग है सफलता का सूचक

जीवन में पीले रंग को सफलता का सूचक कहा जाता है. पीला रंग भाग्य में वृद्धि लाता है. कन्या की शादी में पीले रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कन्या ससुराल में सुखी रहेगी  

1-विवाह निर्विघ्न होने की शुभ सूचना वस्तुतः हल्दी से सम्पन्न होती है, क्योंकि हल्दी को गणेशजी की उपस्थिति माना जाता है. और जिस कार्य में गणेश जी स्वयं उपस्थित हों, उस कार्य को पूरा करने में विघ्न कैसे आ आ सकता है.   

2-हल्दी की गांठों में कभी-कभी गणेश जी की मूर्ति का चित्र मिलता है. लक्ष्मी अन्नपूर्णा भी हरिद्रा कहलाती हैं. श्री सूक्त में वर्णन किया गया है कि लक्ष्मी जी पीत वस्त्र धारण किए है. अतः आप समझ सकते हैं हल्दी का कितना महत्व है. इतना ही नहीं, बृहस्पति का रंग भी पीत वर्ण का है, तभी तो पीत रंग का पुखराज पहनकर बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है.  

हल्दी की माला से करे माँ बगलामुखी का...

 

Related News