RIO 2016 : इन्साफ के लिए हर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी इसिनबाएवा

नई दिल्ली। रूस की महिला पोल वॉल्ट खिलाड़ी येलेना इसिनबाएवा ने कहा है कि वह यह साबित करना चाहती हैं कि उन्हें रियो ओलम्पिक 2016 के लिए गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित किया है और वह इसके खिलाफ कई अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगी।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इसिनबाएवा ने कहा कि, हम न्याय की लड़ाई के लिए हर दालत में प्रयास करेंगे। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता इसिनबाएवा ने कहा, यह हमारी दिशा निर्देश हैं कि हम सारे संदेह दूर करें ताकि युवा खिलाड़ी खेल का अभ्यास जारी रखें। उन्होंने कहा, खेल में स्वच्छता अभी बाकी है और मैं इसका एक उदाहरण हूं इसलिए यह हमारी शीर्ष प्रथमिकता है।

उन्होंने कहा, अभी भी उम्मीद बाकी है। मुझे अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ (IAAF) के जवाब का इंतजार है। पिछले महीने IAAF ने कहा था कि उसने रूस के ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के नियमों में बदलाव किए हैं।

Related News