49 साल बाद लॉर्ड्‍स पर फिर हुआ ऐसा कारनामा !

नई दिल्ली : पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट हांसिल किए। ऐतिहासिक लॉर्ड्‍स पर किसी लेग स्पिनर द्वारा पहली पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 1967 के बाद देखने को मिला।

इससे पहले भारत के भागवत चंद्रशेखर ने 1967 में लॉर्ड्‍स पर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 127 रन देकर 5 विकेट लिए थे। एलिस्टेयर कुक ने शुरुआती झटके के बाद जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया था। वे दोनों टीम को अच्छी स्थिति की तरफ ले जाते दिख रहे थे तभी यासिर ने रूट को मोहम्मद हफीज के हाथों झिलवाकर अपना पहला शिकार किया।

उन्होंने इसके बाद जेम्स विंसे (16) को एलबीडब्ल्यू किया। गैरी बैलेंस 6 रन बनाकर यासिर के अगले शिकार बने। यासिर ने जॉनी बेयरस्टो की गिल्लियां बिखेर दी। इसके बाद शाह ने मोईन अली को एलबीडब्ल्यू कर अपना पांचवां शिकार किया। वे दूसरे दिन की समाप्ति तक 64 रनों पर 5 विकेट ले चुके हैं।

Related News