दिल्ली के विधायकों ने की बजट पर यशवंत से बात

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने विधायकों को बजट की बारीकियों के बारे में बताया। दिल्ली विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री की उपस्थित पर कुछ लोगों ने सवाल किए तो उन्हें जवाब मिला कि यह बात राजनीति से अलग हटकर है। विधायकों के द्वारा केंद्र सरकार से जुड़े सवाल किए जाने पर उन्होंने भाजपा का बचाव भी किया। दूसरी ओर उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे बजट के लिए एक तिथि निश्चित करें।

मीडिया हेतु सिन्हा ने पहले ही हिदायत दे दी थी और कहा था कि इस कार्यक्रम का राजनीति से कोई भी लेना देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 22 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। 28 मार्च को वित्तमंत्री मनीष सिसौदिया बजट प्रस्तुत करेंगे और सरकार द्वारा बजट तैयार कर उसे स्वीकृति के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में यह केंद्र सरकार के पास स्वीकृति हेतु पहुंचेगा। इसमें उन प्रस्तावों पर गौर किया जाएगा जिनमें बदलाव की बात सामने आई है।  

Related News