यामाहा की XSR900 मचाएगी बाजार में धूम

यामाहा मोटर्स के द्वारा जल्द ही बाजार ने अपनी नई स्पोर्ट हेरिटेज बाइक लांच की जाना है. सुनने में आया है कि यह बाइक अपने अलग डिज़ाइन को लेकर भी बाजार में खासी लोकप्रिय हो रही है. बता दे कि कम्पनी इस बाइक को XSR900 के नाम से बाजार में पेश करने वाली है और इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है.

फीचर्स : बॉडीवर्क, एक्सपोज्ड ऐल्युमिनियम डीटेल्स और स्टेप्ड सीट इसे सबसे अलग बना रहे है. तो वहीँ यह बाइक 81.7 इंच लंबी, 32.1 इंच चौड़ी और 44.9 इंच ऊंची है. बाइक का वजन 195 किलो बताया गया है. जबकि बाइक में 847cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 3-सिलिंडर, डीओएचसी, क्रॉसप्लेन क्रैंकशॉफ्ट कॉन्सेप्ट इंजन लगाया गया है.

इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लय जा रहा है. एक लीटर फ्यूल में यह बाइक 18 किमी का सफर कर सकती है. इसके अलावा कई ऐसे नए फीचर्स है जिन्हे बाइक के साथ पेश किया जा रहा है.

Related News