यामाहा ने भारत में लॉन्च की सैल्युटो

जापानी बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में एंट्री लेवल मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिशों के तहत शुक्रवार को अपनी नई बाइक "सैल्युटो" को लॉन्च किया। इस मोटरसाइकल की कीमत कंपनी ने 52,000 रुपये (एक्स शोरूम-दिल्ली) रखी है। यामाहा मोटर इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) रॉय कुरियन ने इस मौके पर बताया, "हम यहां ब्लू कोर इंजन टेक्नॉलजी के साथ मोटरसाइकल लॉन्च कर रहे हैं। 
हमें इस साल इसकी 60,000 यूनिट्स बिकने की उम्मीद है।" यह बाइक होंडा की शाइन, बजाज की डिस्कवर 125ST और हीरो की ग्लैमर 125CC से मुकाबला करेगी। कंपनी ने सैल्युटो में 125 CC का नया इंजन लगाया है जो बाइक को 8.2bhp की ताकत देता है। सैल्युटो एक लीटर पेट्रोल में 78 किलोमीटर का माइलेज देती है। 
बाइक की लंबाई 2035mm, ऊंचाई 1080mm और चौड़ाई 700mm है। सैल्युटो का वील बेस 125mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। बाइक में आगे और पीछे दोनों ही तरफ 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

Related News