दाऊद के कहने पर याकूब के जनाजे में जुटी थी भाड़े की भीड़

मुंबई : 1993 के मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के बाद उसके जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. जिसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ी शख्सियत का जनाजा जा रहा हो. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रुतबे के दम पर इतनी भीड़ जुटी थी. माना जा रहा है कि दाऊद ने शहर के अपने लोगो को फोन करवाया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा तादाद में याकूब मेमन के जनाजे में शामिल होने को कहा. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि ''हमें इस बात की जानकारी मिली है कि दाऊद और उसके वफादार छोटा शकील ने शहर में कई लोगों को फोन करके जनाजे में मौजूद होने को कहा था.''

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि याकूब मेमन के जनाजे में 10 से 15 हजार लोग जुटे थे. ये लोग उसे दफनाने के दौरान भी मौजूद थे.

Related News