27 अक्टूबर से स्नैपडील पर मिलेगा Xolo Era 2 स्मार्टफोन

हाल में पिछले दिनों मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xolo ने अपना नया स्मार्टफोन Xolo Era 2 लांच किया है. जिसकी बिक्री जल्दी ही स्नैपडील पर शुरू होने वाली है. कंपनी ने इसे 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ लांच किया है. जिसकी पहली फ्लैश सेल 27 अक्टूबर सुबह 10 बजे से स्नैपडील पर शुरू होगी. जो आपको ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा. इसकी कीमत 4,499 रुपए बताई गयी है. जिसे आप स्नेपडील से खरीद सकते हो.

फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्पले दी गई है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है और रैम 1 जीबी दी गयी है, साथ ही इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी दी गयी है, जिसे मेमोरी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो 4पी लार्गन लेंस, एफ/2.0 अपर्चर, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश से लैस है. वही फ्रंट कैमरा भी कई फीचर्स के साथ 5MP का ही दिया गया है. इसमें 2350 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है.

भारत में उपलब्ध हुआ Xolo का यह शानदार सस्ता स्मार्टफोन

Related News