XL कैटलिन करेगी भारत में प्रवेश, किया लाइसेंस के लिए आवेदन

सिंगापुर : भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि विदेशी कम्पनिया भी भारत की तरफ अपना रुख कर रही है. और अब यह कहा जा रहा है कि आयरलैंड के वैश्विक पुनर्बीमा फर्म एक्सएल कैटलिन के द्वारा भारत में आने की योजना बनाई जा रही है. जबकि इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए आपको यह भी बता दे कि भारत में अपनी नई शाखा को खोलने के लिए कम्पनी ने लाइसेंस की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है.

कम्पनी ने इस मामले में जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि वह भारत में उभरते एवं विकासशील बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति का एक हिस्सा बनना चाहती हाई और इस कारण ही वह भारत में प्रवेश करना चाहती है.

साथ ही कम्पनी ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि उसके द्वारा पुनर्बीमा शाखा कार्यालय स्थापित करने की अनुमति देने के अनुरोध के साथ भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के पास भी एक आवेदम पेश किया गया है. कम्पनी ने अनुमान जताते हुए यह भी कहा है कि वह भारत में इस वर्ष के अंत तक अपना परिचालन काम शुरू कर देगी.

Related News