शाओमी जल्द ही लांच कर सकता है 6 GB रैम वाला MI NOTE 2

शिओमी जल्द ही एक इवेंट चीन में आयोजित करने जा रहा है जिसमे आगामी स्मार्टफोन की जानकारी होगी | इवेंट होने से पहले ही मोबाइल के कुछ फोटो लीक हुए है जिससे अंदाज लगाया जा सकता है की किस तरह का होगा यह फोन | लुक के मामले में अभी तक आये मॉडल्स से बिलकुल अलग दिख रहा है | इस मोबाइल में फ्रंट कैमरा नहीं है और यह एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ होगा यानि की शार्प एज नहीं होगी दोनों ही तरफ हल्का मुड़ा हुआ डिस्प्ले होगा |

मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 2k कर्व्ड 1080 पिक्सल वाला 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा | मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज 128GB तक की होगी साथ ही इसकी रैम 6 GB हो सकती है |इस मोबाइल में फ्रंट कैमरा नहीं होगा  लेकिन रियर कैमरा 12MP का होगा | कंपनी ने हमेशा अपने लेटेस्ट मोबाइल्स में बैटरी अच्छी दी है इस मोबाइल में भी 4000 mAh की फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी दी गयी है | इसके अलावा इसी का दूसरा मॉडल भी होगा जिसमे रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 32 GB होगी | कीमत की बात करे तो अंदाज़ा है की 25000 और 30000 रुपये हो सकती है|

Related News