श्याओमी MI नोट 2 की कीमत 39,500

नई दिल्ली , चीनी कंपनी श्याओमी ने अपने नए प्रोडक्ट को लांच करने के प्रक्रिया शुरू कर दी है | माना जा रहा है की यह मोबाइल चीन में 25 अक्टूबर में लांच हो सकता है | वही अगर कीमत की बात करे तो 3999 युआन यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 39,500 रुपये होगी | कुछ समय पहले खबर आयी थी की इस मोबाइल की कीमत 27700 रुपये के आस पास हो सकती है |

इस फोन की सबसे बड़ी बात है इसके एज फ्लैट नहीं होंगे कर्व्ड यानि निचे की तरफ मुड़े हुए होंगे | वही स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 5.5-इंच और 5.7-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा | वही प्रोसेसर सबसे लेटेस्ट होगा स्नैपड्रैगन 821 और यह फ़ोन 2 वेरिएंट में है तो एक होगा 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज और दूसरा होगा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ | यह मोबाइल 4K विडियो को सपोर्ट करेगा | वही यह भी अंदेशा है की यह मोबाइल बिना कर्व्ड वाला भी हो सकता है |

Related News