Mi Note 2 के बारे में हुआ यह खुलासा

Xiaomi कम्पनी अपने स्मार्टफोन Note 2 पर काम कर रही है. इस डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन को लेकर नई जानकारी सामने आई है. जिसमे इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा हुआ है. इस डिवाइस में शानदार फीचर दिए गए है. हाल में लीक हुई रिपोर्ट में जानकारी सामने आयी है कि Mi Note 2 स्मार्टफोन में  6GB रैम और 128GB  इनबिल्ट स्टोरेज के आने की बात सामने आयी है. इसके साथ ही इसके आने की तारिक के बारे में भी जानकरी दी गयी है.

चीनी वेबसाइट  Weibo के अनुसार ये फोन 14 सितंबर को लॉन्च हो सकता है. वही बताया गया है कि  कंपनी इसे Mi Note Pro के नाम से लॉन्च करे. वही पहले लीक हुई जानकारी में Mi Note 2 स्मार्टफोन की कीमत 31,000 रुपये व  4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के आने का खुलासा हुआ था.

Related News