Xiaomi Mi 8 फोन का पोस्टर लीक

Xiaomi Mi 8  को लेकर एक एक पोस्टर सामने आया है. पोस्टर लीक होने के बाद से फोन के लॉन्च होने की चर्चा फिर होने लगी है. पोस्टर से ये पता चलता है कि  Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन भारत सहित मिस्त्र, फ्रांस, इटली, इंडिया, रूस, स्पेन, थाइलैंड और वियतनाम में पेश किया जाएगा.

 

फोन के  स्पेसिफिकेशन को लेकर अब तक यही चर्चा है कि Xiaomi Mi 8 के स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में आएगा. स्मार्टफोन में डुअल-जीपीएस मोड है. Xiaomi Mi 8 में एआई कैमरा होगा जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा.  फोन 3डी फेशियल स्कैनिंग से लैस होगा. बताय जा रह है कि  फोन का  6 जीबी रैम वाला वेरिएंट लगभग 29,900 रुपये की कीमत में आ सकता है जबकि फोन का  8 जीबी वेरिएंट वाला फोन लगभग  34,200 रुपये की कीमत में उपलब्ध रहेगा.  

फोन में  यूएसबी टाइप-सी केबल और एक यूएसबी टाइप-सी केबल टू 3.5 एमएम ऑडियो एडपटर यूजर्स को मिल सकता है. स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले से लैस है. फोन वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा  हाला कि फोन के फीचर के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

Nokia 2.1 और Nokia 3.1 नए फीचर्स के साथ लॉन्च

पेटीएम दे रहा है इन लॅपटॉप पर केशबैके

3D सेंसर से लैस तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन

 

Related News