श्याओमी ने पेश किया इन्टरनेट से चलने वाला WiFi स्पीकर

नई दिल्ली : चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अब एक नया प्रोडक्ट पेश किया है यह है Mi WiFi स्पीकर. स्मार्टफोन के मामले में बजट रेंज में कंपनी ने कब्ज़ा कर रखा है. वही अब कंपनी ने नया स्पीकर लांच किया है जिसकी कीमत 399 युआन (लगभग 4,000 रुपए) बताई गई है. आपको बता दें कि यह आम स्पीकर नहीं है, बल्कि इसमें इंटरनेट की मदद से गाने चलाए जा सकते हैं. जल्द ही भारत में लांच किया जायेगा.

इस स्पीकर के डिटेल्स को देखे तो इसमें 4 स्पीकर्स दिए गए हैं और एक्स्ट्रा बॉस देने के लिए इसमें दो 2.5 इंच साइज के सब वूफर लगाए गए हैं जो गानों को प्ले करते समय बेहतरीन म्यूजिक देने में मदद करते हैं. यह इन्टरनेट की मदद से गण तो प्ले करता ही है साथ ही इसमें 8GB की इन्बिल्ट स्टोरेज दी गई है यानी इंटरनेट के बिना भी आप इसमें स्टोर किए गए गानों को सुन सकते हैं. वाईफाई 802.11ac के साथ कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ भी मौजूद है.

एप्पल के आई.ओ.एस. अपडेट में आयी बैटरी की समस्या

टिप्स जो मदद करे स्मार्टफोन से अच्छी फोटो क्लिक करने में

Related News