श्याओमी ने इस साल का आखिरी प्रोडक्ट पॉवरबैंक लांच किया

नई दिल्ली : आपको याद दिला दे की पिछले साल के अंत में श्याओमी ने अपना शानदार पॉवरबैंक लांच किया था जो को 20000 mAh का था इसे भारत में 2016 की शुरुआत में पेश किया गया था . वही अब इसका अपग्रेड वर्जन कंपनी ने लांच कर दिया है. इस नए अपग्रेड वर्जन की कीमत 149 चीनी युआन (करीब 1,451 रुपये) है. हालाँकि यह कंपनी का साल का आखिरी प्रोडक्ट है जिसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी. हालाँकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि भारत में यह कब तक पेश किया जायेगा.

डिटेल्स की बात करे तो यह देखने में बिलकुल पुराने वर्जन के जैसा है. सफ़ेद कलर में पेश किया गया है. प्लास्टिक बॉडी से निर्मित हुआ है. इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 और टू-वे फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मौज़ूद है. साथ ही 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए है. इस पावर बैंक से लगभग सभी फोन और टैबलेट को चार्ज किया जा सकता है. यह लेटेस्ट ऐप्पल मैकबुक के साथ भी काम करेगा. देखने में यह ज्यादा कॉम्पैक्ट है और पुराने वर्जन से थोड़ा मोटा दिखाई देता है.

कैसे बढ़ाये अपने लैपटॉप की लाइफ

व्हाट्सएप्प का नया फीचर, सेंड किये मैसेज को कर सकते है एडिट और रीसेंड

Related News