शाओमी का नया धमाका,अब बिना रजिस्ट्रेशन के ख़रीदे स्मार्टफोन

चीन हमेशा से ही मोबाइल बाजार में धूम मचाता आया है और अब चीन की कंपनी शाओमी ने एक और स्मार्टफोन बाजार में उतारा है, अगर आप शाओमी का शानदार स्मार्टफोन श्याओमी Mi4 16जीबी वैरिएंट को खरीदना भूल गए हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है, चीन की कंपनी शाओमी ने अपने नए मॉडल Mi-4 फ्लैगशीप स्मार्टफोन को भारत में एक इवेंट में लॉन्च किया है, इस फोन की खूबी ये है कि ये फोन एपल के आईफोन 5s जैसा दिखता है.

इस फोन मे 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर स्नैप ड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा है और इसकी रैम 3 जीबी की है. Mi 4 16 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी वर्ज़न हैं. इस स्मार्टफोन की मेमोरी को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता. इस फोन के बारे में और बात करें तो इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्पले है. साथ ही Mi4 में 13 मैगापिक्सल रीयर कैमरा और 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

इस स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है Mi 4 की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देती है. इसके साथ इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर भी है जिससे एक घंटे में करीब 60% तक चार्ज हो सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए तय की है क्या खास है Mi4 स्मार्टफोन स्क्रीन डिस्प्ले – पांच इंच का फ़ुल एचडी डिस्प्ले. 1920x1080 पिक्सल का रेज़ोल्युशन ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4.3 किटकैट प्रोसेसर- 2.5GHz क्लालकॉम स्नैपड्रैगन 801 सीरीज़ क्वाडकोर रैम- 3GB रैम इंटरनल मेमोरी- 16GB/64GB कैमरा– रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल फ्रेम– स्टेनलैस स्टील का फ्रेम बैटरी– 3080 mAh नेटवर्क- 3G और 4G कीमत- 64GB: 23,999/, 16GB: 19,999/-

Related News